झंझारपुर: महिनाथपुर गांव के विषहर पोखर में मिला 40-45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
झंझारपुर अनुमंडल के भैरवस्थान थाने के महिनाथपुर विषहर पोखरा में शनिवार सुबह एक अधेड़ का शव उपलाता हुआ मिला। मृतक का उम्र 40 से 45 वर्ष का लगता है। जैसे ही यह सूचना लोगों को मिली कि सनसनी फैल गई। घटनास्थल तालाब के भिंडा पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।