बिक्रमगंज: बिक्रमगंज में महिला को पति ने ऑटो खरीदने के लिए 4 लाख की डिमांड पर पीटा, मना करने पर रॉड से मारा, FIR दर्ज
बिक्रमगंज नगर परिषद के वार्ड 14 स्थित अस्कामिनी नगर मोहल्ले में एक विवाहिता के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की। ऑटो खरीदने के लिए मायके से 4 लाख रुपये न लाने पर यह घटना हुई। पीड़िता ने सोमवार को 1 बजे बिक्रमगंज थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपनी प्राथमिकी में सब बात का किया खुलास, लगता ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप।