*जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 23 दिसम्बर को* *बलरामपुर, 22 दिसम्बर 2025/* संयुक्त जिला कार्यालजय के सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 23 दिसम्बर को समय-सीमा की बैठक पश्चात आहूत की गई है। कलेक्टर श्री कटारा ने बैठक में संबंधित सदस्यों एवं विभागों के अधिकारियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। *समाचार क्रमांक/1575/2025/*