झज्जर: दीपेन्द्र हुड्डा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को बताया भाजपा का 'मुख्य पन्ना प्रमुख', भुक्कल भी साथ रहीं
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश को भाजपा का सबसे बड़ा पन्ना प्रमुख बताया है।उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे वोट चोरी की परतें खुल रही है उसके बाद से अब यह साबित हो चला है कि भाजपा ने अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी वोट चोरी से ही सरकार बनाई है।