कोटर सेमरी नहर के पास किसान पर तलवार से जानलेवा हमला, सरपंच पर हमले का आरोप, किसान गंभीर रूप से घायल
कोटर सेमरी निवासी किसान गणेश तिवारी का 15 दिन पहले सरपंच संतोष चौधरी से विवाद हो गया था । किसान गणेश बाइक से डीजल लेने कोटर जा रहा था । सरपंच संतोष 3 गुर्गों के साथ नहर किनारे खड़ा था । पास आते ही सरपंच संतोष ने किसान गणेश पर तलवार से हमला कर गंभीर घायल कर दिया । घायल किसान को परिजन बुधवार सुबह 11 बजे कोटर अस्पताल से सतना जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है ।