बरेली: चक महमूद के रहने वाले एक व्यक्ति को ससुराल वालों ने जमकर पीटा मामले की पुलिस से शिकायत मुकदमा दर्ज
बारादरी थाना क्षेत्र के चक महमूद के रहने वाले नाजिम ने थाना पुलिस को तेरी देकर बताया उसके ससुराल वाले समीर आमिर इरफान ने घर में घुसकर लाठी डंडों से बेरहमी से जमकर पीटा है प्लीज ने बताया वह बच के ₹10000 मांगने गया था तो ससुराल वालों ने देने से इनकार किया पीड़ित ने इसका विरोध किया तो मारपीट की पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है