गोरखपुर: धनतेरस पर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग, एसपी जीआरपी ने संभाली कमान, संदिग्धों पर नजर और सुरक्षा तगड़ी
गोरखपुर धनतेरस पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। एसपी जीआरपी लक्ष्मी निवास मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जीआरपी टीम ने सीओ, इंस्पेक्टर और भारी पुलिस बल के साथ प्रमुख प्लेटफार्मों पर संदिग्ध यात्रियों और उनके सामानों की गहन तलाशी ली।