देसूरी: देसूरी में निजी बस से 11.690 किलो डोडा पोस्त बरामद, नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज कर जांच जारी
Desuri, Pali | Oct 10, 2025 देसूरी पुलिस ने शुक्रवार शाम 5 बजे हरिओम आश्रम स्टेट हाईवे पर कार्रवाई करते हुए एक बस से 11.690 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। ये कार्रवाई जिले में चल रहे 'ऑपरेशन प्रहार' का हिस्सा है। थानाधिकारी शिवनारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम हरिओम आश्रम देसूरी स्टेट हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।