बंजरिया: रोहिनिया में शराब तस्करी की जानकारी देने वाले युवक को तस्करों ने पीटकर किया घायल, सोमवार को पुलिस से की शिकायत
रोहिनिया में शराब तस्करी की जानकारी देने वाले युवक को तस्करो ने पीट कर किया घायल,सोमवार चार बजे पुलिस से की शिकायत। पीड़ित शैलेश कुमार ने फोन पर बताया कि शनिवार शाम वह घर से निकल कर जा रहा था,तभी मैनुल मिया,वसीम मिया,नसीम अख्तर व इदु मिया उस हमला कर दिए। इसी बीच मैनुल मिया लोहे के रॉड से हमला कर दिया। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया,इलाज सदर हॉस्पीटल में।