चौसा: चौसा प्रखंड के चिरौरी पंचायत में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 222 पशुओं का किया गया परीक्षण
चिरौरी पंचायत में शुक्रवार को पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विश्वास जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा आयोजित किया गया। इस शिविर में 222 पशुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। डॉक्टर और कर्मियों ने पशुपालकों को स्वास्थ्य की सलाह दी। जरूरतमंद मवेशियों को दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई। मौके पर कई कर्मचारी सहित काफी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे।