इंस्टा पर 'Hii' भेजने पर युवक की पिटाई, खंडवा में पड़ोसन के परिवार ने तोड़े हाथ-पैर, सिर में आए टांके
खंडवा में एक महिला को सोशल मीडिया पर मैसेज भेजना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। पड़ोसी में रहने वाले महिला के परिवार ने उसकी पिटाई कर दी। इतना पीटा कि उसे लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल लेकर आई। इलाज के दौरान हाथ-पैर में फ्रैक्चर होना पाया गया है, वहीं सिर में 7 टांके आए हैं। यह जानकारी रविवार शाम 7 बजे के लगभग की है।