कोरबा: ढेंगुरनाला मार्ग पर प्रशासन की नाक के नीचे यातायात नियमों की अनदेखी, नो-एंट्री में राखड़ ट्रेलर बेखौफ दौड़ रहे
Korba, Korba | Oct 29, 2025 शहर के हृदय क्षेत्र में आम जनता की जान से खिलवाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। ढेंगुरनाला मुख्य मार्ग जो कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, यातायात थाना, थाना सिविल लाइन और नगर निगम कार्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,नो-एंट्री जोन होने के बावजूद दिनदहाड़े भारी ट्रेलरों और राखड़ परिवहन करने वाले वाहनों से गुलजार है।