त्योंदा: त्यौदा तहसील की पंचायत में गणना पत्रक का कार्य ज़ोर-शोर से चल रहा है
Tyonda, Vidisha | Nov 16, 2025 त्यौदा तहसील कार्यालय के अंतर्गत आने वाली पंचायत में गणना पत्रक का कार्य रविवार के दिन बड़े जोर शोर से चल रहा है जिसमें B L O मदद के लिए सहायक के रूप में आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता टीचर और कोर्ट वालों की ड्यूटी लगाई गई है तहसील के अंतर्गत आने वाली पंचायत जैसे तिरंगा पिपराहा खामखेड़ा रसूलपुर मर आदि पंचायत में कार्य जोर-शोर से चल रहा है