*नगरपालिका (आम) निर्वाचन–2026* की तैयारियों को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में *जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा* की अध्यक्षता में गठित विभिन्न *निर्वाचन कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित* की गई। मौके पर *पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे