तिंवरी: तिंवरी में ग्राम विकास अधिकारी संघ चुनाव संपन्न, उम्मेदसिंह चारण चुने गए ब्लॉक अध्यक्ष, नई कार्यकारिणी घोषित
तिंवरी में ग्राम विकास अधिकारी संघ की उपशाखा कार्यकारिणी के चुनाव बुधवार को पंचायत समिति परिसर में संपन्न हुए।इन चुनावों में उम्मेदसिंह चारण को सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया।निर्वाचन अधिकारी गोपाल शर्मा की देखरेख और पर्यवेक्षक विकासे दाधीच की उपस्थिति में यह प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण माहौल में पूरी हुई।नवनिर्वाचित अध्यक्ष चारण ने सभी सदस्यों आभार जताया।