तामिया: प्रसिद्ध अनहोनी मेले की शुरुआत, मंदिर के गर्म कुंड में नहाने से चर्म रोग होते हैं दूर, पहुंच रहे श्रद्धालु
आज दिन रविवार 11 जनवरी 3:00 बजे तामिया के माहूलझिर में लगने वाले मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में प्रसिद्ध अनहोनी मेले की शुरुआत कल से हो चुकी है जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में यह महिला लगातार 15 दिन लगभग चलता है श्रद्धालुओं की आस्था है कि कम कुंड के पानी में नहाने से चर्म रोग दूर होते हैं वही मंदिर में पूजा अर्चना