बागेश्वर धाम सरकार एवं भारत के संतों के विरुद्ध विवादित रैप सॉन्ग बनाने वाले हरियाणवी रैपर प्रवीण ढांडा उर्फ न्योलीवाला ने वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करके अपने विवादित गाने को लेकर सफाई दी है एवं विवादित गाने में से उसे भाग को हटाने के बारे में भी जानकारी दी है 16 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे वीडियो जारी करके हरियाणवी रैपर ने यह जानकारी दी हैं !