प्रतापगढ़: लोहंगपुर गाँव में मधुमक्खियों के काटने से वृद्ध माँ की हुई मौत, बेटी घायल
अंतू के लोहंगपुर गाँव निवासी सरोजा देवी 60 वर्ष पत्नी बाबूलाल घर के बाहर लगे हैंडपंप पर दोपहर करीब एक बजे पानी भरने गई थी इसी दौरान घर बगल स्थित जंगल से मधुमक्खियों का झुंड वृद्ध महिला पर टूट पड़ा।इस दौरान घर पर मौजूद बेटी दामिनी 23 वर्ष माँ को बचाने दौड़ी बेटी भी मधुमखियों की चपेट में आ आ गई और वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गई।