चाईबासा: छोटानागरा में नक्सलियों का हमला, बहदा गांव में एयरटेल टावर को जलाया, ग्रामीणों में दहशत
पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है। बीती रात छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव में माओवादियों ने एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद इलाके की मोबाइल नेटवर्क सेवा पूरी तरह ठप हो गई है, जबकि ग्रामीण दहशत में हैं। सूत्रों के मुताबिक 13 और 14 अक्टूबर की मध्यरात्रि की घटना है।