नौगढ़: उसका बाजार क्षेत्र के ग्राम सुगही के नलकूप नम्बर 2 की नाली जर्जर, किसानों ने इसे अतिशीघ्र ठीक कराने की की मांग
थाना उसका बाजार क्षेत्र के ग्राम सुगही नलकूप नंबर 2 का नाली जर्जर और खराब हो गया है जिसके वजह से यहां के किसानों को गेहूं की बुवाई में होने वाली असुविधा की चिंता सताने लगी है।इसके संबंध में मंगलवार की सुबह 7:00 के लगभग भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजेश दुबे की अगुवाई में यहां के किसानों ने संबंधित अधिकारियों से इसे ठीक करवाने का मांग किया है।