फिरोज़ाबाद: गांव नरघापुर में किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, परिजन शव को जबरन बाइक पर लादकर ले गए, दारोगा की अभद्रता
फ़िरोज़ाबाद के गांव नरघापुर में कृष्णा नामक किशोर की संदिग्ध मौत हो गयी। परिजन किशोर जीबित समझ कर सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे तो चिकित्स्कों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।गले पर फांसी जैसे निशान मिले तो पुलिस को अपराध का शक हुआ। तो दारोगा ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों कहां तो परिजन ने चौकी इंचार्ज के साथ धक्का मुक्की कर अभद्रता कर दी।