जगन्नाथपुर: झारखंड सरकार ने सारंडा सेंचुरी के नाम पर ₹13 लाख करोड़ के घोटाले की तैयारी कर रखी थी: दीपक प्रकाश
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड सरकार ने प्रस्तावित सारंडा सेंचुरी के नाम पर 13 लाख करोड़ के घोटाले की तैयारी कर रखी थी लेकिन कोर्ट की फटकार के बाद यह मामला उजागर हो गया और सरकार के मंसूबों पर पानी फिर गया है।