बामनवास: जिला कलेक्टर कानाराम की पहल से बामनवास में दिव्यांग जनों को मिली नई पहचान, बामनवास सीएचसी में बनाए गए 8 नए यूआईडी कार्ड
जिला कलक्टर काना राम की पहल से दिव्यांगजनों को नई पहचान मिली। बामनवास सीएचसी शिविर में 8 नए यूडीआईडी कार्ड बनाए गए।जिलेभर में अब तक 196 दिव्यांगजन लाभांवित हुए डॉ. हरिसिंह मीना व विशेषज्ञों की टीम उपस्थित रही। सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जैमिनी बोले“हर दिव्यांग तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ!”संवेदना, समर्पण और सेवा का संगम “बामनवास बना दिव्यांग सशक्तिकरण का