खुर्जा: नगलिया उदयभान में पुरानी रंजिश के चलते युवक की आंख फोड़ी, घायल ने पुलिस को दी नामजद तहरीर
अरनिया के गांव नगलिया उदयभान निवासी राहुल पुत्र भरा बुधवार को गांव की परचून की दुकान पर सामान लेने गया था। आरोप है कि इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते राहुल से गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगे। मारपीट का विरोध करने पर हमलावरों ने धारदार वस्तु से राहुल की आंख फोड़ दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया, पीड़ित द्वारा जानकारी बुधवार सुबह 11 बज