हिण्डोली: अवैध बजरी भंडारण के खिलाफ पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई में लगभग 200 टन बजरी का स्टॉक किया गया ज़ब्त
Hindoli, Bundi | Nov 7, 2025 जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की अवैध खनिज बजरी भण्डारण के विरुद्ध पुलिस थाना हिण्डोली एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए तालाबगांव जिला बून्दी से करीब 200 टन अवैध बजरी का भण्डारण जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।