उदवंत नगर: 14 नवंबर को होने वाली मतगणना से पहले उदवंतनगर थाना की पुलिस हुई सतर्क, चौक-चौराहों पर तेज चेकिंग अभियान शुरू
उदवंतनगर थाना पुलिस आगामी 14 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर पूरी तरह सतर्क हो गई है। पुलिस टीम ने क्षेत्र में लगातार कैंपेनिंग शुरू कर दी है, साथ ही चौक-चौराहों व मुख्य मार्गों पर वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा रखने के लिए पुलिस हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है ताकि कोई दिक्कत नहीं हो सके।