कटिहार: डीआरएम कार्यालय के पास विजिलेंस अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया
शुक्रवार की शाम 4 विजिलेंस अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकार मौजूद थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य करप्शन को मिटाना था। कार्यक्रम से जुड़े सदस्यों ने बताया कि हर जगह करप्शन ही करप्शन है। विजिलेंस अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत इस करप्शन को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।