दांतारामगढ़: पलसाना व मंढा क्षेत्र में आज 4 घंटे की बिजली कटौती
पलसाना, रीको पलसाना, भदाला की ढाणी, मंढा व पलसाना क्षेत्र में गुरूवार को चार घंटे बिजली कटौती होगी। सहायक अभियंता लालचंद बैरवा ने बताया कि 33 व 11 केवी रीको, पलसाना, भदाला की ढाणी व मंढा जीएसएस से निकलने वाले सभी 11केवी फिडर की बिजली आपूर्ति सुबह सात से 11 तक बंद रहेगी। इस दौरान मेंटिनेंस एवं ट्री कटिंग कार्य किया जाएगा।