खैरलांजी: रामपायली कार्तिक पूर्णिमा मेले में गंदगी का अग्नि विसर्जन, सफाई अभियान से मिली स्वच्छता की मिसाल
जनपद पंचायत द्वारा आयोजित रामपायली में कार्तिक पूर्णिमा मेले में पिछले दिनों गंदगी के अंबार ने आयोजकों और आम नागरिकों की चिंता बढ़ा दी थी। मेले के समापन के बाद मेला परिसर में जमा कचरे और गंदगी के अंबार को लेकर स्वच्छता व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। आखिरकार, मेले के सफाई टेंडर धारक ने पखवाड़े बीतने के बाद मेला परिसर को व्यवस्थित और स्वच्छ करने का कार्य शुरू क