गोहद: गोहद चोराहा थाना क्षेत्र में सन ग्लो स्कूल के पास घरेलू विवाद में फरियादी के साथ मारपीट
Gohad, Bhind | Oct 14, 2025 गोहद चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादिया रचना जाटव निवासी गोहद चौराहा ने बताया की 13 अक्टूबर को लगभग 8:00 बजे शिवानी जाटव निवासी गोवा चौराहा सनग्लो स्कूल के पास स्टेशन रोड पर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी पुलिस ने फरियादी दिया की शिकायत पर मंगलवार को लगभग 8:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।