रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में वीरवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने इंतकाल व जमाबंदी के लंबित मामलों का जल्द निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं समाधान शिविर में राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों को लंबित न रखते हुए प्राथमिकता से निवारण करने के निर्देश दिए।