मंझनपुर: पुलिस ने धाता मोड़ हिनौता से लौंग खिलाकर महिलाओं से दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक धीरेन्द्र को किया गिरफ्तार
महेवाघाट थाना क्षेत्र के धाता मोड़ हिनौता से शुक्रवार दोपहर पुलिस ने फरार अभियुक्त तांत्रिक धीरेन्द्र को गिरफ्तार किया है।14-10-2025 को प्रयागराज जिले की महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि तांत्रिक धीरेंद्र ने उसे नशीली लौंग खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।धारा 64 2 एम 123 लगाई थी।तांत्रिक को पकड़कर चालान किया गया है।