नावकोठी: स्वीप कार्यक्रम: पहसारा और समसा में जीविका समूह द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली व शपथ ग्रहण
जीविका ग्राम संगठन पहसारा और समसा में जीविका समूह के महिलाओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेहंदी प्रतियोगिता शपथ ग्रहण एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस अवसर पर महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी से जागरूकता संबंधी स्लोगन रच कर मतदाताओं को जागरूक किया तथा स्लोगन के माध्यम से निष्पक्ष मतदान करने की अपील की।