सरैयाहाट: सरैयाहाट CO राहुल कुमार सानू और हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद प्रसाद ने हंसडीहा रेलवे स्टेशन के पास बालू डंप का निरीक्षण किया
सरैयाहाट/एनजीटी पारित आदेश के के मुताबिक आगामी 15 अक्टूबर तक नदी धाटो से बालु उठाव बंद होने के बाबजूद बालु माफिया हंसडीहा थाना क्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैकर चांदी काट रहा है। मंगलवार 2,00 पीएम को सरैयाहाट सीओ राहुल कुमार सानू हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद प्रसाद हंसडीहा रेलवे स्टेशन के पास सैकड़ों ट्रेक्टर अबैध डंप बालु का निरीक्षण किया।