आमला: आमला के बेसिक स्कूल में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, एसडीएम भी पहुंचे
आमला तहसील में 8 जनवरी कों 1 बजे करीब विकासखण्ड स्तरीय गणित, विज्ञान और समाजिक विज्ञान प्रदर्शनी माँ भव्य आयोजन किया गया हैं। इसमें आयोजन में आमला एसडीएम शैलेन्द्र बडोनीया, आमला सीएमओ नितिन बिंजवे, आमला शिक्षा विभाग के बिआरसी मनीष धोटे उपस्थित हुए हैं। इस प्रदर्शनी आमला के अलग अलग स्कूल के बच्चो के प्रदर्शनी में अपने अपने मॉडल का प्रदर्शनी किया।