रसूलाबाद: रसूलाबाद क्षेत्र में दीपावली पर खाद्य विभाग की कार्रवाई में ढाई कुंतल खोया और 1 कुंतल दूध नष्ट, मिलावटखोरों में हड़कंप
रसूलाबाद क्षेत्र के टाड़ापूर्वा में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए ढाई कुंतल मिलावटी खोया और1 कुंतल दूध नष्ट कराया।टीम ने2सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे,जिनमें खोया और रिफाइंड तेल के सैंपल शामिल हैं।यह कार्रवाई अजय यादव के प्रतिष्ठान पर की गई,जहां से मिलावटी खोया और दूध नष्ट कराया गया।दीपावली पर मिठाइयों की बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग ने कार्यवाही की