बरेली में विवाह के बाद दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया। पीड़िता ने बताया कि छह लाख का दहेज देने के बावजूद अल्टो कार और दो लाख रुपये की मांग की गई। गर्भवती होने पर भी देखभाल नहीं मिली और मारपीट कर बच्चे संग घर से बाहर निकाल दिया गया। महिला ने थाने में एफआईआर की मांग की है।