बिंद: मध्य विद्यालय ताजनीपुर में कक्षा एक के कक्ष का फर्श धंसा, एक छात्रा घायल
Bind, Nalanda | Oct 9, 2025 बिंद प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय ताजनीपुर में गुरुवार को दोपहर 2 बजे वर्ग एक के कक्ष का जमीनी फर्श अचानक धंस गया। इस घटना में कक्षा छह की एक छात्रा घायल हो गई। जमीन का फर्श करीब तीन से चार फीट नीचे और पांच से छह फीट लंबा धंस गया। घटना के समय छात्रा सोनाक्षी कुमारी बेंच पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी फर्श धंसने से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई और शिक्षक सकते में आ गए