अफगान फोर्सेस का दावा: पाकिस्तान की कई चौकियों पर कब्जा, पाक सैनिकों की लाशें लौटाने की तैयारी
#Afghanistan #Pakistan
#Afghan फोर्सेस ने वीडियो जारी कर #Pakistan के खिलाफ हैवी स्ट्राइक का दावा किया। #Afganistan फोर्सेस के मुताबिक आर्टिलरी फायर और इन्फेंट्री वेपन्स के जरिए तालिबान लड़ाकों ने #PakistanArmy की कई चौकियों पर कब्जा किया और पाक सेना के कई जवान और उनकी लाशे भी कब्जे में है जिसे सीजफायर के बाद सौंपने की कारवाई शुरू हो रही है। #gbntoday #AfghanistanAndPakistan #Afghanistan #Pakistan #BorderClash #AfghanForces #PakistanArmy