औरैया: फफूंद क्षेत्र के पसैईपुर केशमपुर गांव निवासी युवक ने गांव के चार लोगों पर मारपीट करने का लगाया आरोप
अपुन थाना क्षेत्र के पसैईपुर केशवपुर गांव निवासी युवक के साथ गांव की चार लोगों ने मामूली बात को लेकर लाठी डंडों से जमकर मारपीट करते हुए घायल कर दिया है।