फर्रुखाबाद: खुदागंज स्टेशन और गुमटी नंबर 128-सी के बीच पटरी चटकी, रेल परिचालन प्रभावित, रेलवे की टीम ने मौके पर की मरम्मत
फर्रुखाबाद-कानपुर रेल मार्ग पर मंगलवार बुधवार की रात खुदागंज स्टेशन और गुमटी नंबर 128-सी के बीच पटरी चटक जाने से रेल परिचालन प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही रात में ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। कुछ घंटे की मेहनत के बाद ट्रैक को अस्थायी रूप से दुरुस्त कर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। बुधवार सुबह कन्नौज से आई रेलवे टीम ने ..