करसोग: राजकीय महाविद्यालय करसोग में 2 दिवसीय साइबर जागरूकता प्रतियोगिता सफलतापूर्वक हुई संपन्न, DSP रहे मुख्यातिथि
Karsog, Mandi | Oct 31, 2025 शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय करसोग में साइबर अवेयरनेस सेल और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में “साइबर जागृत भारत” पहल के तहत दो दिवसीय अंतर–विषयक साइबर जागरूकता प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएसपी गौरवजीत सिंह (IPS) और प्राचार्य डॉ. जगजीत सिंह पटियाल ने किया। शाम 5 बजे डीएसपी ने बच्चों को विभिन्न जानकारियां दी हैं।