सारवां: जियाखड़ा पुल के पास टोटो दुर्घटना में मनीगढ़ी के युवक की मौत, मानजोरी का दूसरा युवक घायल
सारवां थाना क्षेत्र के जियाखड़ा पुल और गांव शुरू होने के पहले टोटो दुर्घटना होने से सवार थाना क्षेत्र के मानीगढ़ी गांव निवासी युवक की मौत हो गई जिसकी पुष्टि सदस्पताल में पहुंचते ही चिकित्सको ने देखते कर दिया वहीं दूसरा मानजोरी गांव निवासी युवक गंभीर रूप से घायल है जिसकी इलाज जारी है।