सीहोर नगर: भोपाल नाका स्थित समता पैलेस से बाइक चोरी, पुलिस जांच में जुटी
सीहोर: भोपाल नाका स्थित समता पैलेस से बाइक चोरी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। शहर के भोपाल नाका स्थित समता पैलेस से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। शिकायत पुलिस को की गई है कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है बताया गया है कि आए दिन बाइक चोरी होने के मामले शहर में आते हैं लेकिन पुलिस इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।