रफीगंज: आरपीएफ रफीगंज ने ज़ाखिम स्टेशन पर यात्री से मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को मोबाइल के साथ पकड़ा
रफीगंज आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के खिड़की से मोबाईल छीनकर कर भाग रहे एक चोर को खदेड़ कर पकड़ा एवं मोबाइल बरामद किया। गुरुवार रात 8:00 बजे इंस्पेक्टर ने बताया कि जाखीम स्टेशन पर 13151 ट्रेन के ठहराव होने के बाद कोच संख्या S- 2 के खिड़की के बाहर से कोच के अंदर हांथ डालकर एक यात्री का मोबाइल छीन कर भागने लगा। जिसे गिरफ्तार कर सोननगर भेजा गया।