पीलीभीत: सखियां गांव में मेला खाली करने के दौरान प्रशासन पर लगा लाठी चार्ज करने का आरोप, धरने पर बैठे संत
सखियां गांव में एक देवस्थान के आसपास अवैध रूप से चल रहे मेले को खाली करने पहुंची प्रशासनिक टीम पर भक्तों पर लाठी चार्ज करने का आरोप लगा है जिसके बाद जूना अखाड़ा के संत धरने पर बैठ गए हैं।