नजीबाबाद: चाइनीस मांझे पर रोक लगाने को लेकर सिटी प्रेस क्लब नजीबाबाद ने पुलिस को सौंपा मांग पत्र। पुलिस से सघन जांच की मांग की।
चाइनीस मनझेव पर रोक लगाने की मांग को लेकर सिटी प्रेस क्लब नजीबाबाद ने थाना प्रभारी नजीबाबाद को सोपा ज्ञापन। पुलिस से नजीबाबाद में सघन जांच करने की मांग की मीडिया कर्मियों ने बताया कि नजीबाबाद में चाइनीज मांझे से कई लोग पूर्व में घायल हो चुके हैं ।इस पर तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए रोक लगनी चाहिए।