बसवा: बांदीकुई शहर में दो दुकानों पर लाखों के जेवर और नगदी चोरी, बदमाशों ने शटर उखाड़कर किया प्रवेश
Baswa, Dausa | Oct 12, 2025 बांदीकुई शहर की बडियाल रोड पर शनिवार रात को चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया। इस दौरान चोर लाखों रुपए के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।चोरों ने गोपाल ज्वेलर्स और जगदीश पान भंडार की दुकानों के शटर उखाड़कर अंदर प्रवेश किया। यह घटना मुख्य सड़क पर हुई।गोपाल सोनी ने रविवार सुबह 9:00 बताया कि चोरों ने दुकान के अंदर अलमारी का ताला