घाटीगांव: मुरार के मोहनपुर गांव से 3 साल का बच्चा लापता, पुलिस तलाश में जुटी
मुरार के मोहनपुर गांव से 3 साल का मासूम लापता, पुलिस तलाश में जुटी ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से तीन साल का एक मासूम बच्चा अचानक लापता हो गया। जानकारी के अनुसार, बच्चा घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक गायब हो गया। जब काफी देर तक वह दिखाई नहीं दिया तो परिवार वालों ने आसपास तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।