हरदा: भावांतर योजना: व्यापारियों ने पंजीयन की मांग की, कहा- किसानों की जगह व्यापारियों को भावांतर राशि दे सरकार
Harda, Harda | Oct 16, 2025 आज 16 अक्टूबर शाम 6 बजे पर फोन पर चर्चा करते हुए शांति कुमार जैसानी ने बताया कि वर्तमान प्रक्रिया में किसानों को सीधे भावांतर राशि मिलती है, जिसमें कई दिक्कतें आती हैं। मंडियों में व्यापारी ही किसानों से फसल खरीदते हैं। प्रत्येक व्यापारी का पूरा डिजिटल रिकॉर्ड मंडी के पास होता है। किसानों से खरीद की तारीख, मात्रा और दर का विवरण शामिल हो।